iphone यूजर्स को बड़ी राहत सस्ते दामों पर मिल जाएंगे एप

एप्पल के यूजर्स को बड़ी राहत जहां उन्हें महंगे फोन खरीदने के बाद भी एप के लिए बड़ी रकम देनी होती थी अब उन्हें ज्यादा पैसा नहीं देना होगा। एक अमेरिकी अदालत के जज ने कंपनी के खिलाफ एक एंटी ट्रस्ट मुकदमे में अपने फैसले से उसकी अपने एप स्टोर पर पकड़ को ढीला कर दिया है।

इस तरह एप्पल के यूजर्स को अब सस्ते दामों में एप मिल जाएंगे इस फैसले से अब तक एप स्टोर पर अपलोड एप्स के डिजिटल लेनदेन में 30 फीसदी कमीशन एप्पल को जाता था अब वह खत्म हो गया जिससे एप डेवलपर्स के अरबों रुपए बच गए अब डेवलपर्स अपने एप्स को सस्ते दामों में उपभोक्ताओं को देगी। वहीं दूसरी तरफ एप्पल के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि एप्पल इस कमीशन से होने वाली कमाई के मुनाफे में बड़े हिस्सेदारी रखता था।

LIVE TV