आईडी बम की चपेट में आकर दो ग्रामीण मजदूर घायल

REPORT-VIJAY

दंतेवाड़ा – दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के पुस्पाल से बोदली बनने वाली सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईडी बम की चपेट में आकर दो ग्रामीण मजदूर घायल हो गए. दोनों मजदूरों को उपचार के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारसूर थाना क्षेत्र में हुई घटना में घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर रिश्ते में भाई है, जिनमें से जगदीश गंभीर रूप से घायल है, उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है।

वहीं उसके भाई मानू को भी चोट आई है. दोनों को एंबुलेंस के जरिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. इस घटना ने एक बार फिर नक्सलियों की पोल खोल दी है।

हाथी मारने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, दांतो के गायब…

जो आदिवासियों का विकास नहीं होने की दुहाई देते हुए दूसरी ओर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाते रहते हैं. प्रदेश में नई सरकार के बनने के बाद नक्सलियों के रूख में बदलाव आने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यह आस भी अब धूमिल हो चुकी है।

LIVE TV