हाथी मारने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, दांतो के गायब…

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ -बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम नवंगई के जंगल में दो दिन पहले मृत मिले हाथी के मामले में वन विभाग की टीम ने 8 आरेापियेां को गिरफतार किया है।आरेापियों के पास से वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत और भारी मात्रा में औजार भी जप्त किए हैं।

जंगल में मृत हाथी के मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम जब मौके पर पहंुची तो देखा की हाथी के दोनेां दांत गायब हैं।शंका होने पर डीएफओ ने बिलासपुर से आए डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की विवेचना शुरु किया तो पता चला की हाथी की मौत 11 हजार केवी के करंट लगने से हुई है।

हाथी की जहां लाश पडी हुई थी वहां तार को लगाने के लिए गाडे गए खूंटी के भी निशान दिख रहे थे।इन्ही आधारों पर वन विभाग की टीम ने गांव में पता किया तो कुछ लोगो ंने बताया की गांव के लालसाय और रामवृक्ष अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगल में करंट लगाकर जावनरों का शिकार करते हैं।वन विभाग की टीम ने जब इन आरेापियेां से पुछताछ शुरु किया तो आरेापियेां ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया की उन्होने सुअर मारने के लिए करंट लगाया था लेकिन उसमें हाथी फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई।

इस वारदात में तीन गांव सोनहत,नवगईं और धौरा के कुल 11 आरोपी शामिल थे और सभी करेंट से जानवरों का शिकार करते थे।वन विभाग की टीम ने पकडे गए आरेापियेां की मदद से मामले में संलिप्त 11 मे ंसे 8 आरेापियेां को पकडने में सफलता हासिल किया है वहीं 3 आरोपी अभी भी फरार हैं।वन विभाग ने आरोपियेां के पास से जो दांत बरामद किए हैं वो काफी विशालकाय हैं और उन दोनों का वजन लगभग 32 किलोग्राम है और उंचाई साढे तीन फीट से उपर है।

बीएचयू में खत्म हुआ छात्रों का प्रदर्शन, प्रशासन को दिया 10 दिनों का अल्टीमेटम

11 में से 8 आरोपियेां को गिरफतार कर वन विभाग की टीम ने उनके खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम की धारा 11,12,29 एवं 31,32,35 के तहत कार्रवाई शुरु कर दिया है।

LIVE TV