आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में बुरे फंसे वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, सीबीआई ऑफिस में कटी रात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री  पी चिदंबरम को सीबीआई ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद सारी रात उनको सीबीआई ने अपने ऑफिस में ही बैठा के रखा है. आज सीबीआई उन्हें जज के सामने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि चिदंबरम कि तरफ से पहले ही जमानत याचिका दायर कि जा चुकी है.

चिदंबरम

पहले चरण की पूछताछ पी चिदंबरम से शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता आईओ रूम में मौजूद हैं. 12.30 बजे तक उनसे पूछताछ होगी. रात में पी चिदंबरम एसी रूम में नहीं सोएगे और उनकी रात आईओ रूम में ही गुजारेगी. सुबह 11 बजे के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में मंगलवार दोपहर पी. चिदंबरम की अंतरिम जमानत को खारिज कर दिया. इसके बाद पी चिदंबरम ने अदालत से तीन दिन की मोहलत मांगी कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए, लेकिन अदालत से ये मोहलत भी नहीं मिल पाई.

हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहा. उन्होंने कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद से मुलाकात की और आगे की रणनीति पर विचार किया. उनकी तरफ से अदालत में जल्द सुनवाई का जिक्र किया गया, लेकिन अदालत ने तुरंत सुनने से इनकार कर दिया.

दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, सरकार ला सकती है अनुपूरक बजट

इसके तुरंत बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन पी चिदंबरम लापता हो गए. मंगलवार दोपहर बाद उनकी तलाशी की कवायद तेज हो गई और घटनाक्रम काफी तेजी से बदला. सुरक्षा एजेंसियों और चिदंबरम के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा.

सीबीआई की टीम शाम के समय पी. चिदंबरम के घर पहुंची, लेकिन वो घर पर नहीं मिले. इतना ही नहीं उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. करीब 10 मिनट इंतजार के बाद सीबीआई की टीम वहां से चली गई.

LIVE TV