आईआईटी का छात्र निकला कोरोना का संदिग्ध मरीज, आईसोलेशन वार्ड में है भर्ती

रिपोर्टSanjay Pundir 

 

 

रुड़की– जहाँ एक ओर पूरी दुनिया मे कोरोना की दहशत फैली हुई है वहीं अब रूड़की के आईआईटी में भी एक छात्र में संदिग्ध कोरोना के लक्षण पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

IIT

 

आपको बता दें कि, देश के नामचीन संस्थान आईआईटी में 3 मार्च को जापान से लौटे छात्र को खाँसी और जुकाम की शिकायत पाई गई। उसमें कोरोना जैसी भयानक बीमारी के लक्षण पाए गए जिसके बाद रूड़की सरकारी अस्पताल की टीम ने छात्र के सैम्पल जाँच के लिए दिल्ली भेजे हैं। साथ ही साथ छात्र को हरिद्वार के लिए रेफर कर अगले तीन दिनों के लिए आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है और मरीज की बाकी जाँचे भी कराई जा रही है।

 

रूड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल का कहना है कि छात्र हाल ही में कुछ दिन पहले जापान से वापस लौटा है। साथ ही कोरोना वायरस के चलते संदिग्ध छात्र की जांचें कराई गई है ताकि अन्य छात्रों का भी बचाव हो सके और किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

 

 

 

LIVE TV