अगर घूमना है फ्री में तो जाएं तस्मानिया आइलैंड लेकिन छोड़नी होगी नौकरी

आइलैंड पर मजेकई लोग ऑफिस और घर की सारी टेंशन छोड़ कर दूर कहीं शांति में समय बिताना चाहते हैं. जब मन बन जाता नौकरी और पैसे की दिक्कत सामने आ जाती है. इसके बाद घूमने का विचार पोटली में बंद हो जाता है. अगर आप नौकरी छोड़ फ्री में आइलैंड पर मजे लेना चाहते हैं तो एक बेहतरीन ऑफर है.

अगर फ्री में 6 महीने आइलैंड पर बिताने हो तो शायद आप सारी परेशानियों को भूल कर यहां आने के लिए तैयार हो जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया का तस्मानिया पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ सर्विस सपनों को पूरा करने में मदद करेगा. यह सारे खर्चों को स्पॉन्सर करेगा.

आइलैंड पर मजे लें पर मानने होंगे नियम

तस्मानिया आइलैंड पर 6 महीने फ्री में अपने किसी एक करीबी के साथ चार बेडरूम के घर में रह सकते हैं.

यह ऑफर अगले 2 साल के लिए है. कोई भी 6 महीने का स्लॉट ले सकते हैं, मार्च से सितंबर या सितंबर से मार्च.

इस ट्रिप पर ऐसे ही किसी को नहीं ले जा सकते. उसे भी नियमों का पालन करना होगा.

यात्रा शुरू करने से पहले आपकी और पार्टनर की पूरी मेडिकल जाँच होगी. दोनों को इस टेस्ट में पास होना होगा.

यह डील सुनने में बहुत अच्छी है पर इसके लिए कुछ नियम व शर्ते हैं.

यहां रहने के लिए 6 महीने तक आइलैंड की देखभाल करनी होगी. इस जगह टीवी, इंटरनेट और फ़ोन के बगैर ही रहना पड़ेगा.

खाने के लिए खुद ही खेती कर इंतजाम करना होगा. 6 महीने पूरे होने के बाद ही घर जा सकते. लेकिन अगर कोई इमरजेंसी है तो जा सकते हैं.

प्रति व्यक्ति पूरा सामान 325 किग्रा से ज़्यादा का नहीं हो सकता.

LIVE TV