‘अ जेंटलमैन’ का सिंपल और रिस्की ट्रेलर हुआ रिलीज
मुंबई : फिल्म अ जेंटलमैन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का सुंदर, सुशील सिंपल और बिंदास अंदाज देखने को मिलेगा. ट्रेलर में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का है. सिद्धार्थ ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
ट्रेलर की शुरुआत सुशील गौरव से होती है, जो बहुत ही सीधा-सादा और परफेक्ट है. गौरव के पास गाड़ी बंगला है लेकिन बस एक गर्लफ्रेंड नहीं है. गौरव उसी की तलाश में है.
यह भी पढ़ें : होटल के कमरे में पकड़े गए युवराज सिंह, पत्नी ने वीडियो किया वायरल
जैकलीन ने ‘काव्या’ नाम की लड़की का रोल निभाया है. वह गौरव को पसंद तो करती है. लेकिन उसे कुछ कमी लगती है. जब ऋषि की एंट्री होती है. तब शुरुआत होती है रिस्क की.
काव्या गौरव से प्यार करती है लेकिन वो कुछ ज्यादा ही सुशील है. काव्या को रिस्की लड़के पसंद है. सिद्धार्थ और जैकलीन के साथ इस फिल्म में सुनील शेट्टी और दर्शन कुमार भी ट्रेलर में नजर आए हैं.
#AGentleman Here’s the trailer guys ! https://t.co/hu0tFmT95j @Asli_Jacqueline @foxstarhindi directed by @krishdk @rajnidimoru
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) July 10, 2017
राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने डायरेक्ट किया. यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बीते दिनों ही इस फिल्म का सुशील पोस्टर लॉन्च हुआ था. इस पोस्टर में सिद्धार्थ और जैकलीन लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं.