अहले सुन्नत ने कहा, जुमे की नमाज में तकरीर के साथ यह खास चीज भी है जरूरी

इस्लाम धर्म में जुमे की नमाज को बहुत अहम मानी जाता है। कहा जाता है कि इस दिन नमाज़ पढ़ने से अल्लहा उस पूरे हफ्ते इंसान द्धारा की गई गलतियों को माफ कर देता है । आपको बता दें, जुमे नमाज से पेश इमाम अब तकरीर के साथ समाज में चल रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा करेंगे।

 अहले सुन्नत ने मस्जिदों के सभी लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि,मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले हर व्यक्ति को नमाज पढ़ने से पहले दी जानी वाली विशेष तकरीर में बच्चों को अच्छी तालीम, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, साफ-सफाई के साथ,निकाह,तलाक और पर्सनल लॉ की सही और पूरी जानकारी देने होगी।

वहीं तंजीम करवाने के लिए अहले सुन्नत ने कई मस्जिदों के इमामों को पत्र भी लिखा। जिनमें से कुछ लोगों ने इस बात से सहमति भी जताई। बताया जा रहा है कि, इस शुक्रवार को चार मस्जिदों में पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर तकरीर होगी जिसे तंजीम करवाने के लिए अहले सुन्नत ने तैयार किया है।

LIVE TV