अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज़ को बेरहमी से मारा , लेकिन उससे पहले क्या हुआ ये भी जान लीजिये…

राजस्थान के जयपुर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह(SMS) अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रेजिडेंट डॉक्टर मरीज के साथ हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है. मारपीट करने वाले रेज़िडेंट का नाम सुनील बताया जा रहा है.

मरीज

बता दें की ये घटना शनिवार, 1 जून की है, लेकिन इसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ और टीवी स्क्रीन पर लगातार फ्लैश करने लगा. इसके बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हल्ला कट गया. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े दिए हैं

Video : ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, किए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतिजाम

वहीं रेजिडेंट डॉक्टर सुनील ने जिस मरीज के साथ मारपीट की वो दिमागी बुखार का मरीज था. 1 जून को वार्ड में मौजूद रेजिडेंट और बाकी स्टाफ जब सैंपल लेने के लिए उसके पास गए, तो उसने एक लेडी रेज़िडेंट डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया. जब साथ खड़े एक और रेज़िडेंट डॉक्टर ने रोकने की कोशिश की तो मरीज ने उनके साथ भी हाथापाई की गई.

 

जहां रेज़िडेंट डॉक्टर के चश्मे का शीशा तक टूट गया. इसके बाद वीडियो में दिख रहा रेज़िडेंट डॉक्टर आया और उसने मरीज को धुनना शुरू कर दिया. मरीज ने भी मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर से मुकाबला नहीं कर पाया. इसी दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया.

देखा जाये तो वीडियो वायरल होने के बाद बात मानवाधिकार आयोग और स्वास्थ्य मंत्री तक भी पहुंच गई. दोनों जगह से मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. यह घटना SMS अस्पताल के वार्ड 1 C की है. अस्पताल में भर्ती मरीज अब ठीक है. वो अपनी गलती के लिए शर्मिंदा है और उसने माफी मांगी है.

लेकिन उसने कहा कि उसका इलाज अच्छे से हुआ है. यही बात मरीज के परिजनों ने भी कही है. वहीं मारपीट करने वाले रेजिडेंट्स पर SMS मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा.

दरअसल SMS अस्पताल में करीब 500 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. उनकी मौजूदगी में डॉक्टर या मरीज से हाथापाई या मारपीट होना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है.

 

LIVE TV