यूपी के कई जिलों के अस्पतालों की हालत गंभीर, नर्स के इंजेक्शन लगाने से मचा बवाल

रिपोर्ट- कुलदीप अवस्थी।

झांसी। झांसी जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड ने देर रात अफरा तफरी का माहौल बन गया। मरीज के तीमारदारों ने आरोप लगाया कि नर्स द्वारा इंजेक्शन देने के बाद कई मरीजों को ठण्ड लगने लगी, बुखार में इजाफा हो गया।

अस्पतालों की हालत गंभीर

आधा दर्जन से ज्यादा महिला मरीजों की हालत बिगड़ते देख स्टॉफ नर्स घबरा गयी और उसने सीएमएम डा0बी0के0 गुप्ता को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर सीएमएस ने एण्टीवाइटिक देने के निर्देश दिए, जिसके बाद मरीज की हालत काफी हद तक बेहतर हो गयी, हालांकि मामले की जांच की जा रही है, जिससे हकीकत सामने आ सके।

झांसी जिला अस्पताल के महिला वार्ड में रविवार की रात ममता, अभिलाषा, कौशल्या, अनुष्का, आयशा, शबनम समेत आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों को अचानक बुखार और तेज ठण्ड की शिकायत हो गयी। मरीज के तीमारदारों ने आरोप लगाया कि रेनटेक इंजेक्शन लगने की वजह से मरीजों की हालत बिगड़ गयी है।

जानिए कुछ तकनीकी खामी के कारण चंद्रयान-2 को प्रक्षेपण से लगा दी गई रोक…

मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएस जिला अस्पताल डा0 बीके गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अब पूरी तरह से हाला सामान्य है, मरीजो की हालत क्यो बिगड़ी, इस बात की जांच की जा रही है, उन्हें जो इंजेक्शन लगाया गया वह पहले से कागजों में दर्ज था, इससे साफ होता है कि किसी ने भी मनमानी नहीं की है, हालांकि जांच में हकीकत सामने जल्द जा जाएगी।

 

 

 

LIVE TV