हिंदुत्व के खिलाफ ओवैसी ने किया ऐलान-ए-जंग, स्वामी बोले इसीलिए तो हम करते हैं…

असदुद्दीन ओवैसीअलीगढ़। अपने ऊटपटांग बयानों से हमेंशा ही चर्चा में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को पीएम मोदी को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया है। मुस्लिमों के प्रति कट्टरता दिखाने वाले ओवैसी को पीएम मोदी की यूएई के राजकुमार के साथ बढ़ती नजदीकियां अखरने लगी हैं। बता दें कि अक्सर ही मुस्लिमों को लेकर ओवैसी पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं।

ओवैसी ने अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग मेहमान का आदर सत्कार करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं और हमें करना भी चाहिये लेकिन मोदी को देखकर ऐसा लगा कि शायद वह सुबह योगा करना भूल गये थे इसलिए यूएई के राजकुमार के गणतंत्र दिवस में आने पर हाथ फैलाकर उनका स्वागत करते हुए योगा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :- नींद से जागे पर्रिकर का सेना पर ‘शर्मनाक’ ट्वीट, लोगों ने कुछ इस तरह किया GOOD MORNING

ओवैसी ने मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का जिक्र करते हुए आगे कहा कि मोदी विदेशी दाढ़ीवाले को इतना ही प्यार करते हैं तो फिर हमारे देश के दाढ़ीवालों के लिए वह ऐसा प्यार क्यों नहीं दिखाते? हांलाकि ओवैसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए चुनावी सभा में जाति या धर्म का नाम लेने से बचते दिखे।

मोदी की नकल उतारते हुए ओवैसी ने भाषण में ‘मित्रों’ भी बोला जिसपर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। ओवैसी ने रैली में नोटबंदी का भी जिक्र करते हुए कहा कि पीएम कैसे कह सकते हैं कि नोटबंदी के परिणाम अच्छे रहे? क्या उन्होंने काला धन पकड़ा?

यह भी पढ़ें :- बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये तरीका और खो जाएं ब्रह्मांड में

वहीं, इसके जवाब में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ओवैसी को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। उन्होंने ओवैसी के तीन तलाक पर परंपरा की सुरक्षा वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि परंपरा को बचाने के लिए संविधान का हवाला देन वाले ओवैसी जानते होंगे कि उसी संविधान में हमारे मूलभूत अधिकारों पर भी अंकुश लगने जैसा प्रावधान है।

यह भी पढ़ें :- बड़ा खुलासा : जितना मसालेदार खाएंगे उतनी ही लंबी उम्र पाएंगे

स्वामी यहीं नहीं रुके उन्होने ओवैसी से चुटकी लेते हुए कहा कि ओवैसी तो पढ़े लिखे व्यक्ति हैं लेकिन वो कई ऐसी बातों को दबा देते हैं जिनको दबाना नहीं चाहिए। वो लोगों को बेवकूफ बनाने में माहिर हैं और इसीलिए वे कुछ बातों को दबा देते हैं।

स्वामी ने ओवैसी को समझाने के लहजे में कहा कि संविधान के मुताबिक हमारे मूलभूत अधिकारों पर भी अंकुश लग सकता है। ये हमारे आर्टिकल 25 और 30 में लिखा है। इतना ही नहीं आर्टिकल 14 में संविधान सबको समान अधिकार देने की बात भी करता है। तीन बार तलाक कहने भर से ही तलाक नहीं हो सकता है। इससे मुस्लिम महिला का अपमान तो होता ही है साथ ही साथ यह मानव अधिकार के विरुद्ध भी है।

LIVE TV