
पटना। देश की सुरक्षा के लिए भारत-पाक सीमा पर तैनात एक जवान अपनी पत्नी से इतना परेशान हो चूका है कि उसने थाने पहुँच पुलिस से खुद को अपनी असंतुष्ट बीवी से बचाने की गुहार लगाई है।
वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड जवान मुकेश गुरुवार को पटना के खगौल थाना पहुंचा और कहा कि मुझे मेरी बीवी से बचा लो, मैं उससे पीछा छुड़ाना चाहता हूं। पुलिस से उसने कहा मेरी गैरहाजरी में पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड को घर में बुलाकर अपने कमरे में ले जाती है और दरवाजा बंद कर लेती है।
जवान के मुताबिक घरवालों के सामने की काफी देर तक उसकी पत्नी और उसका प्रेमी कमरे में बंद रहते हैं। फौजी ने बताया कि मैंने भी कई बार समझाया कि वो ऐसा ना करे लेकिन वह कहती है कि उसे अपने प्रेमी के साथ रहना अच्छा लगता है और वह उसके साथ शादी चाहती है। पुलिस को दिए आवेदन में मुकेश ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी उसकी मां और घरवालों को परेशान करती रही है।
इसी साल 22 अप्रैल को फौजी की शादी प्रिया से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद मुकेश छुट्टी खत्म होने पर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट गया। उसके जाते ही पत्नी का शादी के पहले से चल रहा प्रेम संबंध फिर जिन्दा हो उठा। फौजी के जाते ही उसकी पत्नी का प्रेमी किसी न किसी बहाने से मुकेश के घर आता। वह घर वालों की मौजूदगी में उसकी पत्नी से मिलने आता रहता है।
इस बीच मुकेश छुट्टी लेकर घर आया और पत्नी को फिर समझाया लेकिन वह नहीं मानी, आखिर में मामला थाने पहुंचा। फौजी ने सारी बात पुलिस को बताई। थाने पहुंची मुकेश की पत्नी प्रिया ने भी पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। शादी से पूर्व अपने प्रेम प्रसंग को सबके सामने खुलेआम स्वीकार भी किया। अब प्रिया का कहना है कि वह पति नहीं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।