धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन पर पत्रकार की पूछताछ पड़ी भारी…

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर।  लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में धड़ल्ले से चलता है अवैध खनन जिसको चलाने वाले का नाम गोविंद है जो कि अपने आप को लक्सर का पत्रकार बताता है ।

अवैध खनन

कई दिनों से आ रही सूचना पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार को खनन माफिया गोविंद ने गाली गलौज करते हुए अपने आप को लक्सर का पत्रकार बताया और कवरेज कर रहे पत्रकार ने उसका विरोध किया तो गोविंद मारपिटाई पर उतर गया और पत्रकार के साथ धक्का मुक्की करने लाग। ओर जातिसूचक शब्द बोलने लगा कवरेज कर रहे पत्रकार के पीछे धारदार हथियार लेकर हमला करने के लिए भागा।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कारागार से एक कैदी फरार होने से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

वही फिर मौके पर पहुंचे तीन पत्रकारों ने कवरेज कर रहे पत्रकार की बामुशक्कत जान बचाई वही खनन माफिया गोविंद जो कि अपने आप को लक्सर का पत्रकार बताता है कवरेज कर रहे पत्रकार को जाति सूचक शब्द बोलते हुए जोर जोर से चिल्ला कर जान से मारने की धमकी देने लगा ओर कहने लगा मेरी सब अधिकारीयो से सेटिंग है और तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते और आज के बाद इधर दिख भी मत जाना नही तो जान से ही मार दूँगा खनन माफिया गोविंद के साथ और भी लोग खनन माफिया मौजूद थे जो कि गोविन्द खनन माफिया के साथ मिलकर खनन करते है।

 

 

 

LIVE TV