अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – अश्वनी बाजपेई

औरैया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के औरैया जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली| लगभग ढाई दशक पूर्व खूंखार दस्यु निर्भय गुर्जर के गैंग का सदस्य द्वारा संचालित अवैध रूप से असलहे बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस व स्वैट टीम ने भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचों समेत एक देशी बंदूक व असलहे बनाने के सामान कलपुर्जे समेत एक युवक को गिरफ्तार किया| जबकि एक भागने में सफल रहा है| भागे हुए अपराधी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है ।

लोक सभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अपराधियो के धरपकड़ अभियान के मद्देनजर व शांतिपूर्वक चुनाव कराने के मद्देनजर जनपद के अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत यूपी के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली पुलिस व स्वैट टीम ने मुखबिर की सूचना पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मलगवां गौशाला के खंडहर में चल रहे अवैध असलहा फैक्ट्री पर घेराबंदी कर छापा मारा |

अपने बेटे की इन हरकतों से परेशान हैं अजय देवगन, संभालना हुआ मुश्किल

छापे के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे पुलिस को 8 निर्मित तमन्चे 315 बोर , 1 तमन्चा 312 बोर , एक देशी बंदूक 12 बोर , समेत एक अर्धनिर्मित तमंचा कि तमन्चे बनाने के कलपुर्जे समेत एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा ।

पकड़े गए अपराधी के बारे में पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी ध्रुव सिंह खूंखार दस्यु निर्भय गुर्जर गैंग का सदस्य था| वह कई वर्षों से अवैध असलहा निर्माण व बेचने के काम मे सक्रिय था व इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है ।पुलिस ने मौके से फरार अन्य अपराधी अयोध्या प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है ।

LIVE TV