अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के नतीजों से पहले क्यों हुई एनपीसी विधायक समेत 7 लोग की हत्या

 

अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. तिरप जिले में उग्रवादियों ने हमला कर  एनसीपी  विधायक समेत 7 लोगों की हत्या कर दी है. इस हमले में विधायक के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) को भी गोली लगी है और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानिए गले में खराश होने के लक्षण और ठीक करने के घरेलू उपाय

हाल ही में विधायक तिरंग अबो अबोह ने एनपीपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के आतंकियों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है.

ugrawadi

इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा  ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, एनपीपी इस घटना से बेहद हैरान है और यह सुन कर बेहद दुख हुआ कि इस हमले में विधायक तिरंग अबो अबोह की मौत हो गई. विधायक पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

LIVE TV