अरुणाचल प्रदेश: पूर्व सीएम नबाम टुकी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज, CBI करेगी जांच
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम टुकी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है जिसको ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज किया जा चुका है। अब केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) द्वारा मामले की जांच की जाएगी।
इसे पूरे मामले को लेकर सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि टुकी 2005-06 में जब लोक निर्माण कार्य एवं शहरी विकास मंत्री थे, तब उन पर निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप है। इससे पूर्व जुलाई, 2019 में सीबीआई ने टुकी और उनके भाई नबाम टगाम के खिलाफ 2003 में 3.20 करोड़ रुपये की एक सरकारी परियोजना को मनमाने और गलत तरीके से हासिल करने के आरोप में केस दर्ज किया था।
जिसके बाद अब एक बार और पूर्व सीएम नबाम टुकी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। टुकी नवंबर, 2011 से जनवरी, 2016 तक और जुलाई 2016 से सितंबर, 2016 तक अरुणाचल प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। फिलहाल उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की टीम के द्वारा जांच की जाएगी।