अरुणाचल का लापता युवक जल्द आएगा भारत वापस, पीएलए ने सेना की हॉटलाइन पर दिए यह संकेत

गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अच्छी खबर सामने आई है। चीन की सेना ने अरुणाचल से अगवा भारतीय नागरिक को जल्द रिहा करने का संकेत दिया है।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी साझा की है। किरण रिजिजू ने बताया कि भारतीय सेना और चीन की पीएल के बीच हॉट लाइन पर संपर्क हुआ है। इसमें पीएलए ने भारतीय नागरिकों को जल्द सौंपने के संकेत दिए हैं। इसी के साथ समय औऱ स्थान जल्द ही बताने की बात भी सामने आई है।

17 जनवरी को लापता हुए थे 19 वर्षीय मिराम तेरोन
अरुणाचल प्रदेश से 19 वर्षीय युवक मिराम तेरोन 17 जनवरी को लापता हुए थे। बीते दिनों भारतीय सेना ने चीन के अधिकारियों को उनकी पहचान के लिए व्यक्तिगत विवरण औऱ फोटो मुहैया करवाए थे।

LIVE TV