
मुंबई। आशिकी टू में अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड के दबंग खान से माफी मांगी है। अरिजीत ने सलमान भाईजान से कहा है, ‘प्लीज अपनी फिल्म सुल्तान से मेरा गाना मत हटाइए।’
अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर मनाया
अरिजीत ने यह माफी फेसबुक पर मांगी है। गाने को न हटाने की अपील उन्होंने एक पोस्ट में की है।
कुछ वक्त पहले एक अवार्ड फंक्शन में सलमान खान किसी बात पर अरिजीत से नाराज हो गए थे। तब से दोनों में बातचीत नहीं हो रही थी। हालांकि सलमान की फिल्म सुलतान के लिए अरिजीत ने उससे पहले ही गाना गाया था।
सुल्तान की रिलीज करीब आने पर खबरें आई थीं कि अरिजीत का गाना फिल्म से हटा दिया जाएगा। इसकी जगह दूसरा सिंगर इस गाने को आवाज देगा।
यह बात जब अरिजीत को पता चली तो उनका दिल टूट गया। अरिजीत ने अपनी पोस्ट में इस बात जिक्र भी किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि मैंने सलमान से कई बार माफी मांगी लेकिन वह नहीं मान रहे हैं।
अरिजीत ने आगे लिखा, अगर आप यह गाना किसी और से गवाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन कम से कम उस वर्ज़न को जरूर रखिएगा।
मैंने बहुत सारे गाने गाए हैं सर, लेकिन चाहता हूं कि मैं रिटायर हूं तो आपके लिए गाया हुआ कम से कम एक गाना मेरी लाइब्रेरी में हो। इसलिए मेरी फीलिंग्स को समझने की कोशिश करिए।
उन्होंने लिखा कि वह जानते हैं कि सलमान खान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन मैं हमेशा एक फैन रहूंगा भाईजान… जग घुमेया थारे जैसा न कोई…
अरिजीत सिंह का पोस्ट जो अब फेसबुक से डिलीट कर दिया गया है
देखें ट्रेलर :
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wPxqcq6Byq0]