अयोध्या मामले में संतो ने किया सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत

REPORT-RUPESH

अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के अयोध्या मसले की 18 अक्टूबर तक सुनवाई की डेडलाइन निश्चित करने पर संतो ने किया स्वागत , श्री रामलला के मुख्यपूजरी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि लंबित केस की संविधान पीठ के पैनल द्वारा सुनवाई के लिए कोर्ट को धन्यवाद , नवंबर तक फैसले की आशा है , जजो की तत्परता के लिये धन्यवाद , निर्णय आया तो ऐतिहाशिक होगा , विवाद जटिल है हाई कोर्ट ने बटवारा कर जो रास्ता निकाला था वह समझ मे नही आया था , एस सी सूझबूझ से निर्णय करेगा ।

अयोध्या मसले पर एस सी की 18 अक्टूबर डेडलाइन पर बोले बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी , कोर्ट आज फैसला दें उसे मानने को तैयार , यह मसला लटकाना नही चाहते , नाही राजनीति चाहते ।

अयोध्या श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने सीजेआई के 18 अक्टूबर तक अयोध्या मसले की सुनवाई पूरी किये जाने का किया स्वागत , भगवान श्री राम के नाते अयोध्या का अस्तित्व व शोभा है।

इस त्यौहार ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइड में मिल रही हैं बम्पर सेल , आज ही करें शोपिंग…

राम के लिए प्रमाण की जरूरत नही , राम के अस्तित्व व राम पर कुछ कहने से पहले विचार की जरूरत , अयोध्या ही श्री राम की जन्मभूमि , उसमे प्रमाण की कोई जरूरत नही , राम का कही और जन्म हुआ यह कोई प्रमाण दे तो माने , एक मात्र जहाँ रामलला विराजमान वही है जन्म स्थान , उसपर कुछ कहना मूर्खता और अज्ञानता है ।

LIVE TV