इस त्यौहार ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइड में मिल रही हैं बम्पर सेल , आज ही करें शोपिंग…

देश में त्यौहार को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं।  बतादें की ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइड हो या मार्किट में हर तरफ कपड़ों को लेकर बम्पर छुट मिलने लगती हैं।
खबरों के मुताबिक दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने फेस्टिव सीजन सेल की तैयारी शुरू कर दी है। दिवाली से पहले दोनों कंपनियों की साल की सबसे बड़ी सेल एक ही दिन शुरू होने वाली है। अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिव’ और फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ सेल 29 सितंबर से शुरू हो रही है।
दरअसल त्योहारी सीजन सेल के दौरान खरीदारों की सामान की गुणवत्ता पर जरूर ध्यान देना चाहिए। कई बार अच्छी छूट मिलने के कारण लोग नॉन-ब्रांडेड वस्तुएं भी खरीद लेते हैं, जिनकी गुणवत्ता काफी खराब होती है।
वहीं जानकारों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, महंगे कपड़े, घड़ियां, होम अप्लायंसेस आदि की खरीदारी करते वक्त उनकी गुणवत्ता पर जरूर ध्यान दें और जहां तक संभव हो ब्रांड की जांच और रिव्यू के बाद ही इनकी खरीदारी करें। कई बार ऐसा होता है कि अधिक छूट मिलने के लालच में आकर नॉन-ब्रांडेड वस्तुएं खरीद लेते हैं। ये वस्तुएं खरीदते वक्त तो अच्छी दिखती हैं, लेकिन डिलीवरी आने के बाद पता चलता है कि इनकी गुणवत्ता काफी खराब है।

इन बातों का भी रखें ध्यान –

  • बजट तय करें: त्योहारी सीजन सेल के दौैरान छूट के लालच में आकर अधिक खरीदारी न करें। इससे आपका बजट बिगड़ सकता है।
  • कीमतें की तुलना जरूरी: खरीदारी करते समय वस्तुओं की कीमतों की तुलना जरूर करें। कई बार ऐसा होता है कि नॉन-सेल सीजन के मुकाबले त्योहारी सीजन सेल के दौरान कीमतें अधिक होती हैं।
  • नई वस्तुओं पर छूट नहीं : इस दौरान नए लॉन्च सामानों पर छूट मुश्किल से मिलती है। जैसे फ्लिपकार्ट पर एपल आईफोन सीरीज पर छूट उपलब्ध होगी, लेकिन इसमें नए लॉन्च किए गए आईफोन-11 सीरीज शामिल नहीं है।
  • कैश-ऑन डिलीवरी ऑफर : खरीदारी करते समय ऑफर में कैश-ऑन डिलीवरी विकल्प पर जरूर ध्यान दें।
  • रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी : ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म या विक्रेता की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी अलग-अलग होती है। इसलिए खरीदने से पूर्व नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें।

 

 

LIVE TV