अयोध्या फैसले से पहले SSP दिनेश कुमार पहुंचे दारुल उलूम देवबंद, मदरसा संचालको से की मीटिंग

रिपोर्ट: नीरज सिंघल/सहारनपुर

अयोध्या फैसले से पहले सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर यहां के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी के साथ साथ देवबंद के बडे बडे मदरसों के मोहतमिमो से बंद कमरे मे मुलाकात की क्योंकि दारुल उलूम देवबंद इस्लामिक संस्था हिंदू मुस्लिम भाईचारे की वो पहचान है.

की जहां से अमन चैन भाईचारे का हमेशा से संदेश देता चला आ रहा है यहां से निकलने वाला कोई भी संदेह मुस्लिम जगत मे अपना एक अहम संदेश होता है इसलिए आज दारुल उलूम देवबंद के अंदर एक मीटिंग हुई ओर मदरसो के मोहतमिमो से अपने तलबाओ को शांत रखने की अपील की.

एसएसपी ने की मीटिंग

S S P दिनेश कुमार पी ने बताया की हमलोगों ने एक मीटिंग इसलिए की है दारुल उलूम के अंदर यहां के जो मोहतमिम है और सभी हैं आसपास के जो मदरसे हैं वहां के जो संचालक है उनके साथ एक मीटिंग हुई है और आने वाले समय में शांति व्यवस्था को लेकर और सभी तरह से पूरा सपोर्ट हमको मिल रहा है.

सभी लोगों ने इज्जत की है और कोई भी सोशल मीडिया में व्हाट्सएप फेसबुक पर किसी के फोन पर अफवाहें न फैलाएं और शांति बनाए रखने के लिए हम लोग यहां पर जो भी मुख्य पॉइंट से उसके बारे में चर्चा की है और यहां पर जैसे यहां पर मीटिंग हुई है.

ऐसे ही हर जगह पर हम मीटिंग करेंगे हर समुदाय हर संप्रदाय के लोगों के साथ मीटिंग करेंगे बाबरी मस्जिद के आने वाले समय में हर त्यौहार पर आने वाले समय में उसको लेकर हुई है.

मुरादाबाद के बिलारी में कैंटर ने मारी सिपाही को टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

मुफ्ती शरीफ खान मोहतमिम मदरसा दारुल उलूम जकरिया ने कहा की आज जो मीटिंग हुई है  एसएसपी दिनेश कुमार के साथ में दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी और अन्य मोहतमिमो के साथ मीटिंग हुई है.

जो आने वाला फैसला है बाबरी मस्जिद के सिलसिले में उसमें जो भी फैसला है चाहे मुसलमानों के पक्ष मे आये या हिंदुओं के हक में आए किसी भी तरह का हो तो उसमें किसी किस्म की लड़ाई झगड़ा या शोर शराबा फसाद नहीं होना चाहिए. इसके लिए आप लोग अभी से अपने तो तलबाओ है.अपना जो स्टाफ है उनसे बात करें और उनको समझाएं कि जो भी फैसला आए और मान ले और दूसरी तरफ के लोग भी अगर एक्शन करें तो आप एक्शन बिल्कुल ना करें बल्कि उसको पुलिस के वाले कर दें।

LIVE TV