अयोध्या फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1062 बार राम और 1433 बार लिया मस्जिद का नाम…

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सर्वसम्मति से अयोध्या में विवादित स्थल को लेकर फैसला सुना दिया. शीर्ष कोर्ट के फैसले से राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि नई मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड मुहैया कराया जाए. शीर्ष कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा विवादित जमीन को तीन पक्षों में बांटने के फैसले को अतार्किक करार दिया. आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला सुनाया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मोदी का देश के नाम संबोधन, सबको साथ लेकर चलो…

अयोध्या फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सबसे ज्यादा मस्जिद शब्द को दोहराया. फैसले के दौरान शीर्ष कोर्ट ने 1433 बार मस्जिद, 223 बार पूजा शब्द, 386 बार दिसंबर, 230 बार मंहत, 1062 बार राम, 418 बार मुद्दई, 481 बार मुद्दइयों, हिंदू 506 बार, एक 382 बार, मंदिर 696 बार, संपत्ति 908 बार, सबूत 528 बार, कानून 574 बार, ढांचा 612, विवादित 764, धार्मिक 375, भगवान 490, निर्मोही 493 बार, अखाड़ा 501 बार, कानूनी 515 बार, हिंदुओं शब्द 516 बार इस्तेमाल किया गया.

 

LIVE TV