अयोध्या पुलिस की मॉक ड्रिल, सरयू नदी में किया बचाव का अभ्यास

REPORT – ASHUTOSH PATHAK/AYODHYA

अयोध्या पुलिस को अचानक सूचना मिली कि रुदौली तहसील के महंगू पुरवा के पास सरयू नदी में तीन व्यक्ति डूब रहे हैं। अचानक जिला प्रशासन का पूरा अमला पहुंचता है और नाव के जरिए  पुलिस के जवान लाइफ जैकेट पहनकर सरयू की धारा में उतरते हैं और फिर तीनों व्यक्तियों को बचाकर किनारे लाया जाता है.

mock drill

जहां पर स्वास्थ्य महकमा मौजूद रहता है और फिर शुरू होता है उनका इलाज। दरअसल ये अयोध्या जिला प्रशासन का मॉक ड्रिल था।

अयोध्या में संभावित बाढ़ आपदा बचाव राहत को लेकर जिला प्रशासन ने रुदौली तहसील के महंगू पुरवा के पास सरयू की धारा में मॉक ड्रिल किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान तीन डूबे हुए व्यक्तियों को बचाने का पूर्वाभ्यास किया गया।साथ ही लोगों को जागरूक किया गया की बाढ़ आपदा पर जनहानि रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाने चाहिए।

अपनी दुकान में घुसते हुई दुकानदार के साथ हुई चौकाने वाला हादसा , बुलानी पड़ी पुलिस…

अयोध्या में संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है जिसको लेकर रुदौली से दिलासीगंज तक बाढ़ की चपेट में आने वाले गांव को जागरूक करने के लिए रुदौली तहसील के महंगू पुरवा के पास जिला प्रशासन का पूरा अमला इकट्ठा था।

LIVE TV