अयोध्या के मवई में प्राथमिक शिक्षा का बुरा हाल, पढ़ने के बजाय काम करते नजर आये बच्चे

REPORT-Rupesh Srivastava

अयोध्या के मवई शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों का एक और नया कारनामा देखने को मिला जिसे देख पैरों तले जमीन खिसक जायेगी। एक ओर सरकार जहां शिक्षा विभाग को लेकर नए नए नियम शिक्षा विभाग में नए-नए सुधार कर रही है.

वहीं अध्यापक बेखौफ होकर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। खबर प्राथमिक विद्यालय नैय्यामऊ से है जहां पर बच्चों को मां-बाप विद्यालय भेजते हैं.

काम करते बच्चे

पढ़ने के लिए लेकिन स्कूल प्रशासन उन्हे पढ़ाने के बजाय उनसे मजदूरों की तरह राशन ढुलाई करवाते नजर आ रहे है। जबकि वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है नौनिहाल किस तरह साइकिल से एमडीएम का राशन ढुलाई कर रहे हैं और वीडियो में यह भी साफ साफ दिख रहा है.

आगरा फतेहाबाद में लाखों के जेवरात सहित हजारों की नगदी चोरी

अन्य बच्चे भी रोड पर दौड़ते नजर आ रहे हैं जबकि रोड पर फर्राटे मारते गाड़ी मोटर भी चल रहे है। अगर नौनिहाल किसी दुर्घटना का शिकार हो गए तब यह जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी।

इसका जवाब जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह से मांगा गया तो अमिता सिंह ने कहा कि उन्होंने मवई खंड शिक्षा अधिकारी जिसकी रिपोर्ट मांगी है जो भी इसका जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

LIVE TV