अयोधया फैसले को लेकर पुलिस की तैयारी, 5 सेक्टर में बांटा गया यूपी का ये जिला…

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह

बिजनौर। बिजनौर मैं आने वाले अयोध्या फैसले के मद्देनजर व्यापक तैयारी की गई है जिसमें बिजनौर को 5 सेक्टर में बांटा गया है अलग-अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं उपद्रव के दौरान पकड़े जाने वाले लोगों के लिए 5 अस्थाई जेल बनाई गई है, सुरक्षा के मद्देनजर गांव गांव गली गली मोहल्ले में पुलिस मित्रों को भी तैनात किया गया है जो पुलिस के साथ मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

पुलिस के अनुसार आने वाले फैसले के मद्देनजर बिजनौर में दो कंपनी अर्धसैनिक बल पहुंच गए हैं और आने बाकी हैं पीएससी भी मौजूद है इसके अलावा फोर्स को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद को दो सुपर जॉन और 5 सेक्टर जोन में बांटा गया है हर सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट और एक-एक सर्किल अफसर को तैनात किया गया है।

अर्धसैनिक बल पुलिस पीएसी फोर्स के साथ-साथ 5 अस्थाई जले बनाई गई हैं, जिसमें चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज सहित पांच कॉलेजों को अस्थाई जेल के लिए अधिकृत कर लिया गया है और किसी बड़े हमले से निपटने के लिए कमांडो को भी तैयार रखा गया है इसके अलावा एक अयोध्या सेल का गठन किया गया है जिससे एक गजटेड अफसर और एक इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है जिस जिले में होने वाली सभी गतिविधियों और शासन से आने वाले आदेशों की मॉनिटरिंग कर रहा है इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम को भी तैयार किया गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का काम करेगी इसी के साथ-साथ जिले में शांति बनाए रखने के लिए लगातार मुस्लिम धर्मगुरु के अलावा साधु संत समाज के लोगों से गांव के बीडीसी मेंबर और शहर के सभी चेयरमैन वार्ड मेंबरों से लगातार मीटिंग की जा रही है गांव के चौकीदारों तक को सतर्क कर दिया गया है कि वह होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखें और पुलिस के साथ तालमेल बना रहे इसके अलावा चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं कर पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है कि आने वाले फैसले को लेकर पर प्रतिक्रिया न करें और किसी भी तरह का शांति भंग की कोशिश ना करें ।

अगर ऐसा होगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्हें बताया जा रहा है कि सभी लोगों के नंबर सर्विलांस पर लगाए हुए हैं और उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड की जा रही है साथ ही जिले में दिन रात चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि कोई खुराफात ना हो सके पुलिस के अनुसार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है किसी भी हालत में जिले में शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

ब्रांडेड कंपनी की नकली शर्ट और शक्तिवर्धक दवा को ऑनलाइन बेचने वाले दो ठग गिरफ्तार

पुलिस ने मिक्स आबादी क्षेत्र काशीराम कॉलोनी रामलीला मैदान चांदपुर की चुंगी, मोहल्ला चाहशीरी सहित कई क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर संदिग्ध लोगों पर रक्खी गई इस दौरान पुलिस पी ए सी के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फैसला आने तक संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इसी तरह लगातार इस्तेमाल किया जाएगा और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और यह पूरे जिले में लगातार इसी तरह चलता रहेगा।

LIVE TV