ब्रांडेड कंपनी की नकली शर्ट और शक्तिवर्धक दवा को ऑनलाइन बेचने वाले दो ठग गिरफ्तार

रिपोर्ट- Lalit pandit

नोएडा : हाईटेक सिटी नोएडा, इन दिनों डिजिटल ठगों की नगरी बनता जा रहा है। डिजिटल ठगों की ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है जिसमे ये डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनी कुटोन्स की नकली शर्ट और मोटापा कम करने, शक्तिवर्धक दवा को ऑनलाइन बेच कर लोगो चूना लगा रहे थे। शिकायत मिलने पर गौतमबुध नगर पुलिस की स्टार टीम वन और थाना 24 की पुलिस ने सेक्टर 11 के ऑफिस पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

और पुलिस ने इनके सेक्टर 11 स्थित क्रियेटिव क्राफ्टस नाम की कम्पनी ऑफिस से 09 लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, एक सीपीयू, एक टीएफटी, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के सैक्टर 7 स्थित गोदाम पर छापा मार कर भारी मात्रा में नकली शर्ट और मोटापा कम करने, शक्तिवर्धक दवा बरामद की है। पुलिस ने सिटी मजिस्टेट की उपस्थित में गोदाम को सील कर दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह तस्वीरें पारूल गर्ग उर्फ पंकज और विपिन गर्ग की है दो दोनों आपस में भाई हैं। इन्होंने सेक्टर 11 में क्रियेटिव क्राफ्टस नाम की कंपनी का ऑफिस खोल रखा था और टिक-टॉक पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर कुटोन्स कंपनी की टी-शर्ट को 999 रुपए में बेचने का दावा करते थे और ग्राहकों को ऑनलाइन कैश लेकर नकली टी-शर्ट भेज देते थे ।

शिकायत मिलने पर गौतमबुध नगर पुलिस की स्टार टीम वन और थाना 24 की पुलिस ने सेक्टर 11 के ऑफिस पर छापा मारकर इन दोनों को गिरफ्तार किया और उनके सैक्टर 7 स्थित ई-29 स्थित के गोदाम की जहां पर गौतमबुधनगर पुलिस की स्टार टीम वन और थाना 24 की पुलिस ने छापा मार कर डेढ़ लाख पैक की हुई शर्ट, 15 हज़ार खुली शर्ट और पैकेजिंग का सामान बरामद किया गया है। ये सब ब्रांडेड कंपनी कुटोन्स की की बता कर ग्राहको ऑनलाइन बेची जा रही थी । इसके अलावा मोटापा कम करने और शक्तिवर्धक नकली दवाओ को ऑनलाइन बेचा जा रहा था।

तीस हजारी कोर्ट मामलाः सीतापुर में नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जो भारी मात्रा में यहाँ से बरामद हुई हैं। बरामद दवाओं के नमूने लेने के लिए ड्रग ईस्पेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद दवाओ के नमूने लिए गए इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी देख रेख में गोदाम को सील कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LIVE TV