अमेरिकी रिपोर्ट में दावा : भारत में कोरोना से करीब 50 लाख मौतें, भारत सरकार के आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा संख्या

भारत को कोरोना महामारी ने गंभीर रूप से प्रभावित किया है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और संक्रमितों की मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण और मौत के मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर है।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 12 लाख से भी अधिक है। जबकि संक्रमण से अब तक 4 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच एक अमेरिकी अध्ययन में चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस अध्ययन में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना से 34 से 49 लाख लोगों की मौत हुई है। नए अध्ययन में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना से 34 से 49 लाख लोगों की मौत हुई है। यह संख्या भारत सरकार के आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है। हैरानी की बात है कि रिपोर्ट तैयार करने वालों में 4 साल पीएम मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यन भी शामिल है।

LIVE TV