अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप(Donald Trump) ने ओहियो और टेक्सास हमले पर दी सफाई, कहा “इसमें अमेरिका का नहीं कोई हाथ”

अमेरिकी राष्ट्रपति इन दिनों अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हुये हैं. हाल ही में उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर उन्होंने जो बयान दिया था उसके लिए उनको इंडिया से माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी. अब उन्होंने ओहियो और टेक्सास में हुई गोलीबारी को लेकर सफाई दी है.

ट्रंप ने बताया कि अमेरिका कभी भी ऐसा कदम नहीं उठाएगा जिससे नफरत को बढ़ावा मिले. हाल ही में टेक्सास पर हुए हमले पर ट्रंप ने सफाई देते हुए बताया कि इसमें अमेरिका का कोई हाथ नहीं है.उन्होंने इन दोनों ही घटनाओं को इन्हीं देशों का मानसिक विकार बताया है.

Donald Trump

टेक्सास के एल पासो में गोलीबारी कर 20 लोगों की हत्या करने वाला 21 साल का एक श्वेत व्यक्ति था। उसने श्वेत राष्ट्रवाद का मेनिफेस्टो भी ऑनलाइन शेयर किया था। इस आठ पन्ने के मेनिफेस्टो में उसने वो बातें भी लिखीं जो ट्रंप ने कही थीं। जैसे ‘उन्हें वापस भेजो।’ ट्रंप ने हाल ही में ये टिप्पणी चार कांग्रेस विमेन के रंग को लेकर की थी।

टेक्सास के आरोपी ने ऑनलाइन मेनिफेस्टो में लिखा है, “मैं बस अपने देश को आक्रमण द्वारा लाए गए सांस्कृतिक और जातीय प्रतिस्थापन से बचा रहा हूं।” वहीं डेटन के ओहियो में गोलीबारी कर नौ लोगों की हत्या 24 साल के व्यक्ति ने की है। 24 घंटे से भी कम समय में हुई दोनों गोलीबारी में कुल 60 लोग घायल हो गए हैं।

ट्रंप ने कहा है कि “जो कुछ भी हम करते सकते हैं,” इसके लिए मैंने अटॉर्नी जनरल विलियम बार, एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर व्रे और कांग्रेस के सदस्यों से बातचीत की है। “हमें इसे रोकना होगा। यह हमारे देश में वर्षों से, वर्षों से चल रहा है। हमें इसे रोकना होगा।”

ट्रंप ने आगे कहा, “हम बहुत सारे लोगों से बात कर रहे हैं और कई सारी चीजें कार्य में हैं, और कई अच्छी चीजें। लेकिन ये एक मानसिक बीमारी की समस्या भी है, अगर आप ये दोनों मामले देखें तो, ये मानसिक विकार है। ये वो लोग हैं जो बुरी तरह से मानसिक तौर पर बीमार हैं। तो कई चीजें हो रही हैं। कई चीजें अभी हो रही हैं।”

Mumbai Rain: मुंबई के लिए बारिश बनी मुसीबत, आज भी बंद रहेंगे स्कूल और यातायात सेवायें

हालांकि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे ये साबित हो सके कि जो कुछ भी हुआ वो मानसिक विकार के कारण हुआ है। वहीं कई डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदार इन घटनाओं के लिए ट्रंप की नस्लवादी बयानबाजी को जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रंप के नस्लवादी बयानों से घरेलू आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। कमला हैरिस, पीट बुटएजएज और बर्नी सैंडर्स इस चरमपंथ के लिए ट्रंप के कट्टरवाद को जिम्मेदार मान रहे हैं।

LIVE TV