अमेरिकी अदालत ने इस चीनी एप के फौरन बैन लगाने की मांग से किया इंकार

ज्यादा तर देशों में कोरोना महामारी के चलते सभी चीनी ऐप्स के इस्तमाल पर रोक लगा दी गई है। इसी संदर्भ में अमेरिकी सरकार ने भी एक सर्किट कोर्ट में ‘वी-चैट’ नामक एप को बैन करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिस प्रस्ताव में सरकार ने इस चीनी एप पर तत्काल रोक लगाने को कहा जिलको लोकर सर्किट कोर्ट ने साफ मना कर दिया।

बतादें कि सर्किट कोर्ट के मना करने के पीछे का करण यह था कि सरकार ने इस एप पर तत्काल रोक लगाने जैसा किसी भी कारण को स्पष्ट नही किया है जिसके लिए कोर्ट तत्काल इस मामले की सुनवाई नही कर सकती। बताया जा रहा है कि सर्किट कोर्ट ने पिछले आदेश को भी निरस्त करने से साफ मना कर दिया है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन के खिलाफ रहकर सभी चीनी ऐप्स को अमेरिका में बैन करने की घोषणा 6 अगस्त को करी थी। वहीं अब सरकार ने वी-चैट नामक एप को भी बैन करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। बतादें कि अमेरिका के लोग वी-चैट का इस्तमाल ना ही सिर्फ चैट के लिए करते हैं बल्कि वे इस एप से पैसों का भी भुगतान करते हैं। ट्रंप के इस फैसले के बाद वहां के लोगों ने अदालत से गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक वहां के लोगों के निवेदन पर अदालत ने फिलहाल इस एप के रोक पर सुनवाई स्थगित कर दी है। जिससे कुछ समय तक लोगों को राहत मिल गयी है। पर इसके बाद भी अमेरिकी सरकार ने अदालत में एक बार फिर इस मामले को लोकर आवेदन किया है। सरकार ने अदालत को दोबारा इस चीनी एप पर रोक लगाने के लिए याद दिलाया है।

LIVE TV