अमेरिका में लगातार तीसरे दिन भी मौत का मंजर, इतने हजार लोगों की मौत…

कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 94 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 53 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।अमेरिका में स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 1783 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब तक मृतकों की संख्या 16000 से अधिक हो चुकी है। वहीं, चीन में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है।

अमेरिका में लगातार तीसरे दिन भी मौत का मंजर

  • कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे न्यूयॉर्क में एक मकान मालिक ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए अपने 250 किराएदारों का किराया माफ कर दिया।
  • न्यूयॉर्क में 18 अपार्टमेंट्स के मालिक मारियो सालर्नो ने किराएदारों से कहा है कि उन्हें किसी तरह का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। बस, देखते रहें कि किसी पड़ोसी को खाने-पीने या अन्य कोई जरूरत तो नहीं है। कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संकट के चलते न्यूयॉर्क में करीब 40 फीसदी लोग किराए देने की स्थिति में नहीं है।
LIVE TV