अमेरिका ने देखी इंसानियत की मिसाल, भारतीयों को बचाने आया ये मसीहा

अमेरिका में नस्ली हमलेन्यूयॉर्क। अमेरिका में नस्ली हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत की घटना ने अमेरिका के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं से दुनिया को परिचित कराया है। कंसास के एक बार में बुधवार रात एक शख्स ने दो लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें श्रीनिवास कुचीवोतला की मौत हो गई और आलोक मदासानी घायल हो गए। उसी पल 24 वर्षीय एक युवक बीच-बचाव करने सामने आया।

नागरिक अधिकार संगठन हिदू-अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कहा, “हमारे समुदाय में वीरता की ऐसी घटनाएं अमेरिका को महान बनाती है।”

गौरतलब है कि हमलावर द्वारा भारतीयों पर किए गए हमलों को रोकने के लिए युवक ईयान ग्रिलॉट सामने आया था।

एक वीडियो में ईयान अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहा है। वह इस वीडियो में कह रहा है, “मैंने वही किया जो किसी शख्स को किसी अन्य शख्स के लिए करना चाहिए। यह मामला इस बारे में नहीं है कि वह किस देश का नागारिक है या उसका धर्म क्या है।”

पूर्व नौसैनिक एडम परिटन ने बीच-बचाव में आए ग्रिलॉट की गर्दन, छाती और हाथ पर हमला किया था।

इसके साथ ही, अमेरिका के एक अनजान शख्स ने दोनों पीड़ित भारतीय लोगों के लिए पूंजी जुटाने का अभियान शुरू किया है।

ब्रायन एरिक फोर्ड (39) ने गोफंडम नाम से ऑनलाइन साइट पर पूंजी जुटाने के लिए खाता खोला है। यह खाता संयुक्त रूप से कुचीवोतला और मदासानी के परिवार के साथ खोला गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार रात तक 816 लोगों ने 29,726 डॉलर की पूंजी दान में दी है जबकि लक्ष्य 50,000 डॉलर जुटाने का है।

LIVE TV