अमेरिका के राष्ट्रपति ने ‘बॉक्सर रॉकी’ के फोटो पर लगाया अपना चेहरा, यूजर्स ने कही ये बात…

नई दिल्ली। अपने ट्वीट और भाषणों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति ने फिर ऐसा ट्वीट किया है कि सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ की तस्वीर पर अपना चेहरा लगाया है। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ की फोटोशॉप की गई इस तस्वीर को ट्वीट करते समय ट्रंप ने कोई कैप्शन नहीं लिखा। यह तस्वीर फिल्म रॉकी थर्ड के एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की है, जो फिल्म में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ बने हैं। यह फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी। जिसने हॉलीवुड में जमकर धूम मचाई थी।

यह फोटो ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही जोर आजमाइश के बीच ट्वीट किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह खुद को एक बॉक्सर के तौर पर पेश करना चाहते हैं। हालांकि कि यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि इस फोटो का उद्देश्य महज मनोरंजन मात्र है या कुछ और भी है।

गोडसे को देशभक्त कहना पड़ा भारी, रक्षा मंत्रालय ने साध्वी प्रज्ञा पर लिया एक्शन

ट्रंप के इस ट्विटर पोस्ट के बाद उन्हें लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कोई उनके बचपन की तस्वीर दिखा रहा है तो कोई उनके टेनिस खेलते हुए की तस्वीर पोस्ट कर रहा है।

LIVE TV