अमेरिका की धमकी से लाल हुआ उत्तर कोरिया, दिया सबसे बड़ा चैलेंज

 

अमेरिका की धमकीनई दिल्ली| उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण करने पर अमेरिका की धमकी का जवाब देते हुए करारा जवाब देने की बात कही है| उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि वह अमेरिका द्वारा जारी ‘उकसावे’ की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने को तैयार हैं| उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते ही अपना पांचवां परमाणु परीक्षण किया था|

अमेरिका की धमकी का जवाब

हाल ही में एक सैन्य प्रदर्शन के दौरान दो अमेरिकी सुपरसोनिक विमानों के दक्षिण कोरिया के ऊपर उड़ने के बाद यह चेतावनी जारी की गयी है|

उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने वेनेजुएला में ‘नॉन अलाइंड मूवमेंट’ की एक बैठक में कहा कि कोरियाई जनता दुश्मनों की तरफ से की जा रही उकसावे की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है|

री योंग हो ने कहा कि अमेरिका से मिल रही धमकियों के कारण यह परमाणु परीक्षण बेहद जरूरी थे| मैं अब भी कहता हूँ कि हम शान्ति चाहते हैं| ये हथियार हम अपनी सुरक्षा के लिए बना रहे हैं| मैं इतना ज़रूर कह सकता हूँ कि उत्तर कोरिया परमाणु आयुध के विकल्प का प्रयोग सबसे आखिर में करेगा|

LIVE TV