
REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर तैयारियां तीव्र गति से हो रही है हैं। जिस प्रकार यहां पर मतदान रोचक रहा है उसी प्रकार या फिर उससे भी कहीं ज्यादा इस बार मतगणना भी रोचक रहेगी जिसके लिए अमेठी प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है.
वहीं पर इस बार मतगणना में केंद्रीय मंत्री व अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी रही स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी इससे मतगणना की रोचकता और भी बढ़ जा रही है स्मृति ईरानी मतगणना से 1 दिन पहले अर्थात आज (22 मई)शाम को अमेठी पहुंचेगी और 23 को पूरा दिन अमेठी में मौजूद रहेंगी तथा मतगणना पूरी होने के उपरांत शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
दरअसल आपको बता दें कि गौरीगंज जनपद मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज एवं मनीषी महिला पीजी कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है जिसमें मनीषी महिला पीजी कॉलेज में अमेठी सलोन और तिलोई तीन विधानसभाओं तथा इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में जगदीशपुर तथा गौरीगंज विधानसभा के मतों की गणना की जाएगी.
23 तारीख को सर्वप्रथम पोस्टल बैलट मतों को गिना जाएगा इसके उपरांत ईवीएम मशीन से पड़े मतों की गिनती शुरू होगी इस बार मतगणना में प्रत्येक विधानसभा वार में 15-15 टेबल लगाए जाएंगे। आरओ के पास 5 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाया जाएगा। वहीं एक टेबल प्रति विधानसभा तालिका बनाने के लिए लगेगी।
एक टेबल आरओ के पास भी तालिका बनाने के लिए लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना सहायक, सुपरवाइजर व एक अतिरिक्त सुपरवाइजर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि, अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी का मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है।
स्मृति 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल से हार गई थी, लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। वर्ष 2014 में राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और स्मृति ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे। अब इस बार अमेठी की जनता किसको ताज पहन आती है यह तो कल मतगणना के उपरांत ही पता चल पाएगा।
वहीं पर जब सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना की तैयारियों के विषय में पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया की देखिए हमारी तैयारियां पूरी मुकम्मल हैं अंदर हक हर मतगणना टेबल पर उनके द्वारों पर तथा प्रत्येक कक्ष में तथा ईवीएम जहां से आएंगी वहां से अंदर तक ड्यूटिया लगी हुई है बाहर हम जहां खड़े हैं द्वार पर यहां और जो वेरी केटिंग की गई है.
और हमने कुल 16 बैरियर बनाए हैं जिसमें 8 परमानेंट बैरियर है और 8 टेंपरेरी और वह बैरियर वही लगे हैं जहां हमारी पार्किंग होगी उस पर हमारी फोर्स लगी रहेगी गाड़ियां सब वही पार्क होगी वहां से सब पैदल आएंगे.
सब बैरियर यहां से लेकर 200 और 300 मीटर दूरी पर बनाए गए हैं सब वहीं पर रहेंगे वहां से लोग पैदल आएंगे यह पूरा इलाका खाली रहेगा यहां पर मतगणना अभिकर्ता और मतगणना कार्मिक के साथ जिनके पास पास होगा वही लोग पास दिखाकर अंदर आएंगे अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी मोबाइल बीड़ी सिगरेट माचिस गुटखा निरुद्ध रहेगा.
सिर्फ इतनी सी बात पर एक जिम के ट्रेनर को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
इसको हम यही रुकेंगे यही चेक करेंगे उसके बाद अंदर जाने देंगे इस तरह से हमारी पूरी तैयारी मुकम्मल है और हम इस बात के लिए भी कटिबद्ध है कि किसी भी प्रकार का कोई भी जो शांति व्यवस्था को भंग करना चाहेगा अशांति फैला ना चाहेगा उसके लिए कठोरतम कार्यवाही तत्काल की जाएगी ।
मतगणना के उपरांत निकलने वाले जुलूस के विषय में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलूस कोई भी नहीं निकलेगा जुलूस निकलने का कोई प्रावधान नहीं है इसलिए कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा मतगणना के बाद जो वापसी होती है.
वह हमारे लिए सबसे ही इंपॉर्टेंट समय होता है इसके लिए हमने पर्याप्त मात्रा में रिजर्व फोर्स रखा है जो यहां से प्रत्याशियों को सुरक्षित उनके स्थान पर पहुंचाएंगे और जो माननीय लोग हैं उनको यहां से डिस्पर्स करेंगे इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है ।