अमेठी में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव का एक दिवसीय दौरा आज

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

आज अमेठी जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव जी का एक दिवसीय  दौरा लगा हुआ था जिसमें खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने सबसे पहले गौरीगंज ब्लाक के गोदाम का निरीक्षण किया.

इसके उपरांत अमेठी के खाद्य एवं रसद की तथा पूर्ति व विपणन और बाट माप के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कल यथोचित दिशा निर्देश दिए.

एक दिवसीय दौरा

इसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अच्छे ढंग से काम करें इसके लिए हम यहां आए हुए हैं वैसे तो सार्वजनिक वितरण प्रणाली इस समय अमेठी जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में बहुत अच्छा काम हो रहा है. जो नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत प्रोविजन है उसके तहत जो उत्तर प्रदेश का उपभोक्ता है जो पात्र है उसको लाभ मिल रहा है.

पाकिस्तान पर रहेगी अमेरिका की पैनी नजर, फाइटर जेट F-16 के इस्तेमाल के लिए लेनी होगी अनुमति

मेरे आने का यहां जो कारण था केवल यह देखना था कि अमेठी जनपद में जो वितरण का काम है वह सुचारू रूप से चल रहा है कि नहीं चल रहा है इसके बाद मैं सुल्तानपुर भी जाऊंगा जो थोड़ी बहुत हमारे सामने समस्या आई चाहे वह भी भागती हो या हमारे सप्लाई विभाग की समस्या या मार्केटिंग की समस्या है जो समस्या है.

उसको हमें शासन तक पहुंचाना है जहां तक हमारे वितरण का सवाल है तो आज आज हम 2 गोदाम में भी गए जिसमें हमारे डिप्टी आरएमओ और जिला पूर्ति अधिकारी तथा स्टाफ के लोग साथ रहे चाहे गौरीगंज रहा हो या फिर अमेठी का गोदाम रहा हो ठीक ही रहा और इस बात से मैं संतुष्ट हूं।

LIVE TV