अमेठी में चेकिंग अभियान के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में थे वांछित

REPORT-LOKESH TRIPATHI/AMETHI

28 जुलाई की रात्रि में ग्राम पूरे गोड़ियन मजरे कठौरा थानाक्षेत्र कमरौली में सेना के रिटायर्ड कैप्टन अमानउल्ला की हत्या कर दी गई थी ।जिसके सम्बन्ध में वादी  मो0 इव्राहिम पुत्र अमानउल्ला नि0 पूरे दुल्हिन मजरे आजादपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना कमरौली में दी गई तहरीर पर मु०अ०स० 96/19 धारा 394,302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था.

हत्या का खुलासा

उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज द्वारा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश व थानाध्यक्ष कमरौली को कड़े निर्देश निर्गत किये गये थे.

जिस क्रम में दिनांक 10.08.2019 को लक्ष्मीकान्त सोनकर थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति कठौरा तिराहे पर मौजूद थे।

उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 96/19 धारा 394,302 भादवि प्रकाश में आये अभियुक्त राजेश पासी व शिवबहादुर हसनगंज पुलिया के पास मौजूद हैं।

इस सूचना पर हसनगंज पुलिया पर पहुँचकर वहाँ खड़े 02 व्यक्तियों को समय करीब 10:00 बजे रात्रि घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया।

विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) की 100वीं जंयती आज, युवाओं को दिखाई नई राहें

पूछने पर एक ने अपना नाम राजेश पासी पुत्र शिवराज पासी निवासी गोसाई का पुरवा थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली व दूसरे ने शिवबहादुर पुत्र राम नारायण निवासी हरदोईया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी बताया।

कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को कारित करना स्वीकार किया । अभियुक्तों की निशानदेही पर नहर से लूट की 10 अदद सटरिंग प्लेटें बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

LIVE TV