अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी लड़ेगे चुनाव , आज होगा ऐलान

नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के साथ अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। वही कांग्रेस महासचिव और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के एक बयान के बाद इसकी अटकलें और तेज हो गई हैं। जहां ओमन चांडी ने बताया कि राहुल गांधी से वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की गुजारिश की गई है और वह आज ही इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।

राहुल

 

ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी दक्षिण भारत के 4 राज्यों, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक, में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए ऐसा फैसला ले सकते हैं। जो कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी ने कहा, ‘कर्नाटक कांग्रेस कमिटी राहुल गांधी से केरल की किसी सीट से चुनाव लड़ने की गुजारिश कर चुकी है।

जानिए पाक को मोदी के मैसेज पर विपक्ष का वार बधाई और बहिष्कार साथ-साथ कैसे?

उन्हें वायानाड से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन इस पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आज किसी भी समय आ सकती है। बता दें कि पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। जहां इससे पहले उनके महाराष्ट्र के नांदेड और कर्नाटक की किसी सीट से भी चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा चुके हैं।

दरअसल वायनाड सीट से कांग्रेस नेता एमएल शाहनवाज पिछले दो बार से चुनाव जीत चुके हैं। यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। यह सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी है। वही केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने भी राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है।

LIVE TV