#AmazingVideo : कभी देखी है पांच रंगों वाली नदी

अमेजिंग वीडियोअमेजिंग वीडियो में आज देखिए पांच रंगों की वो नदी, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्‍न हो जाएगा। ये नदी प्रकृति के अलौकिक और अद्भुत रूप से परिचय कराती है तो वहीं इसकी खूबसूरती को शायद ही शब्‍दों में बयान किया जा सकता हो। दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया शहर में इस नदी को अद्भुद रूप से रंगीन होने के कारण ‘पांच रंगों की नदी’ कहा जाता है।

अमेजिंग वीडियो

करिस्‍टेल्‍स दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी मानी जाती है। वर्षा ऋतु के समय यहां पानी का बहाव काफी तेज और गहरा होता है।

इस नदी में उगने वाले पौधे व फूल पानी के आधे अंदर व आधे बाहर दिखते हैं, जो कि इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। इस नदी की सुंदरता के कारण यह कई प्रकार के जीव-जंतुओं का मनपसंद ठिकाना बन गई है। कोलंबिया की इस नदी को लिक्विड रेनबो के नाम से भी जाना जाता है।

देखें वीडियो-

LIVE TV