अमित शाह बोले- जनता तय करे यूपी का ‘राम’

अमित शाहनई दिल्‍ली। मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर बोले हैं।

अमित शाह को भरोसा

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर तैयार है और यूपी में सरकार बनाएगी वह भी पूर्ण बहुमत से।

अमित शाह पार्टी की तरफ से यूपी में सीएम कैंडिडेट को लेकर नहीं बोले लेकिन उनका कहना है कि यह तो जनता तय करेगी कि यूपी का राम कौन होगा। हमारा सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी से है।

साथ ही उन्होंने यूपी में चल रहे बजरंग दल के शस्‍त्र ट्रेनिंग कैंप को लेकर कहा कि अगर कैंप गलत है तो सपा सरकार कार्रवाई करे।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ही उन्होंने कहा कि सरकार बने दो साल हो गए हैं। देश को हमने भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सरकार दी है और विरोधी भी अपनी बगले झांकने में लगे हैं। शाह ने कहा कि 15 दिनों तक विकास पर्व मनाएंगे और इसके तहत 200 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

शाह ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी सांसद और विधायक एक-एक रात गुजारेंगे और सरकार के कार्यक्रमों के बारे में जनता को बताएँगे।

उन्होंने कहा, ‘दो साल में हमारी सरकार ने जो कुछ किया है उसके आधार पर पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मुझे यह कहने में झिझक नहीं है कि देश को एक बेहतरीन सरकार मिली है।’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, कौशल विकास योजना की शुरुआत की।

LIVE TV