यूपी में अमित शाह ने चली बड़ी चाल, एक और पार्टी को किया बीजेपी में शामिल

अमित शाहमऊ। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह आए दिन यूपी में कोई न कोई रैली कर रहे हैं। इसी सिल‍सिले में आज वह पिछड़ा वर्ग की महापंचायत में बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे। महापंचायत में यूपी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। यह महापंचायत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बैनर तले रेलवे मैदान में आयोजित की गयी थी। यहां बीजेपी अध्‍यक्ष ने सुभासपा के साथ आज गठबंधन का ऐलान भी कर दिया।

अमित शाह ने सपा पर ली चुटकी

महापंचायत के दौरान अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार गरीबों की सरकार है क्योंकि मोदी जी स्वयं एक गरीब परिवार से हैं और वह गरीबों के दर्द से बहुत अच्छे से वाकिफ हैं। इसलिए केन्‍द्र सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।

उन्‍होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के लिए सपा व बसपा सरकारों ने कुछ नहीं किया जिसकी वजह से आज रोजगार के लिये यहां के नौजवानों को दूसरे राज्‍यों में जाना पड़ रहा है। शाह ने सपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हैं जो अपनी-अपनी चला रहे हैं। इसके साथ ही वे बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर बरसे। माया को लेकर उन्‍होंने कहा कि बहन जी ने दलितों और पिछड़ों के सहारे अपनी पार्टी को नोट छापने की पार्टी बना दिया है।

महापंचायत में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि खजाना ( गरीबों का विकास ) चाहते हैं तो सुभासपा और भाजपा के गठबंधन की सरकार बनानी होगी। गरीबों की सुनवाई 20 वर्षों से नहीं हो रही है, यदि सुनवाई चाहते हैं तो सरकार बनानी होगी। कार्यक्रम के बाद अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्य, मनोज सिन्हा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील राय के घर गये और उनके परिजनों से भी मिले |

 

LIVE TV