पीएम मोदी के एंबेसडर से गुजरात बोला, आकर महसूस करें बदबू गुजरात की

अमिताभ बच्चनअहमदाबाद। ऊना दलित अत्याचार समिति के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के निशाने पर अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आ गए हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी कर ली है जिसमें लिखा होगा, ‘आकर महसूस करें बदबू गुजरात की।’ समिति को संयोजक जिग्नेश मेवानी ने बताया कि 13 सितंबर को एक पब्लिक मीटिंग आयोजित की जा रही है। इस मीटींग के दौरान हजारों की संख्या में दलित परिवार अमिताभ को पोस्टकार्ड भेजेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन को गुजरात टूरिज़्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। उनके ऐड की पंच लाईन है ‘गुजरात की खुशबू’ और ‘कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में।’  अमिताभ का यह ऐड काफी हिट हुआ था।

जिग्नेश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर अमिताभ ने ‘गुजरात की खुशबू’ का विज्ञापन किया। लेकिन अब हम दलितों ने मरे हुए जानवरों को हटाना बंद कर दिया है। अब उन्हें गुजरात में कुछ दिन बिताकर ‘बदबू गुजरात की’ को भी महसूस करना चाहिए।’

दलित अत्याचार समिति के संयोजक ने बताया कि अब से कोई भी दलित मरे हुए जानवरों को नहीं उठाएगा और हम अपने इस आंदोलन को अनिश्चित काल तक जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द हम रेल रोको आंदोलन भी शुरू करेंगे।

LIVE TV