सपा के ‘खलनायक’ की वापसी, अब होगी सबसे बड़ी कुर्बानी

अमर सिंहलखनऊ: लन्दन से वापस लौटे अमर सिंह का नाम समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान में बार-बार लिया जा रहा है. अपनी छुट्टियों के बिच में ही लन्दन से लौटे अमर सिंह से जब मीडिया ने सवाल पूछा तब उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के साथ था और हमेशा रहूंगा।

अमर सिंह ने कहा, मैं मुलायम के साथ अभी तक नायक बना, उनके लिए खलनायक बनने को भी तैयार हूं।

मेरे लिए दल का महत्व नहीं है बल्कि दिल का महत्व है और मुलायम मेरे दिल में हैं।

अमर सिंह पर पार्टी में मची तनातनी के लिए जिम्मेदार होने के आरोप लगते रहे हैं।

सपा में चल रही तनातनी में उनका हाथ होने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा मैंने हाथ जोड़कर राज्यसभा का टिकट नहीं मांगा था।

अमर सिंह ने ज़ाहिर की थी खुशी

बता दें कि रविवार को उन्होंने विडियो जारी करके अखिलेश यादव को पार्टी में वापस लिए जाने पर खुशी जाहिर की थी।

उन्होंने कहा था, ‘जिन्हें यह गलतफहमी है कि मैं पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहा हूँ, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं यहां पार्टी तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि मैं इसे एकजुट रखना चाहता हूं।

अगर कोई अब भी मेरी वजह से दुखी है तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं एसपी परिवार और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए अपना बलिदान देने को तैयार हूं।’

एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों से अमर सिंह भड़क गए।

उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे पूछकर भारत आऊंगा क्या? आप लोग कोई विदेश मंत्रालय हैं क्या? मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं।’ अमर सिंह की ऐसी प्रतिक्रिया से लगता है कि वे पार्टी में मचे घमासान और अपने ऊपर लगे आरोपों से विचलित हैं।

यह भी पढ़ें:साइकिल से रह गए पीछे, अब मोटरसाइकिल से फर्राटा भरेंगे अखिलेश

यह भी पढ़ें:खाते से ग़ायब हुए 34 हजार…

LIVE TV