खाते से ग़ायब हुए 34 हजार…

34 हजार गायबलखनऊ: गाजीपुर की एक महिला से जालसाज ने फोन कर एटीएम कार्ड नम्बर व अन्य जानकारी ली और फिर उसके खाते से 34 हजार गायब कर दिए।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में सिर्फ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।

इन्दिरानगर में बी-ब्लाक में रश्मि श्रीवास्तव परिवार के साथ रहती हैं।

उनके पति की मौत हो चुकी है।

रश्मि का बैंक में बचत खाता है।

12 दिसम्बर को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को बैंक मैनेजर बताया।

34 हजार गायब करने से पहले ली पूरी जानकारी

फोनकर्ता ने रश्मि से नया एटीएम कार्ड जारी करने का झांसा देते हुए एटीएम कार्ड नम्बर और गुप्त कोड की जानकारी हासिल कर ली।

कुछ ही देर में रश्मि श्रीवास्तव के खाते से 34 हजार रुपये निकाल लिये गये।

बैंक से मैसेज मिलते ही रश्मि ने बैंक से सम्पर्क किया तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी कर रकम निकाली गई है।

ठगी का पता चलने पर रश्मि ने इसकी शिकायत गाजीपुर पुलिस से की।

पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की।

साइबर क्राइम की धारा नहीं लगाई गई।

LIVE TV