केन्द्र सरकार ने वापस ली अमर सिंह की सुरक्षा

नई दिल्‍ली। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की वाई श्रेणी की सुरक्षा केन्द्र सरकार ने वापस ले ली है। अमर सिंह ने एक दिन पहले मथुरा कांड के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि केन्द्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा कांड के नक्सली कनेक्शन की जानकारी यूपी सरकार से साझा नहीं की थी।

अमर सिंह

केन्द्र की ओर से अमर सिंह की सुरक्षा वापस लेने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि मथुरा कांड पर उनका बयान इसकी असल वजह है। मथुरा कांड पर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को भी घेरा था।

अमर सिंह ने दिया था केंद्र सरकार के विरुद्ध बयान

उन्होंने कहा था कि भाजपा के बड़े नेता ने मथुरा कांड पर शिवपाल यादव को जिम्मेदार बताते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है, जो पूरी तरह से अनैतिक है। अमर ने आगे कहा था, ‘मैं जानना चाहता हूं कि व्यापमं घोटाले में मध्‍यप्रदेश के सीएम का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा। नक्सलियों ने विद्याचरण की हत्या की तो छत्तीसगढ़ के सीएम से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया।’

LIVE TV