अमरोहा में चेकिंग के दौरान पुलिस और बीजेपी नेता की नोकझोंक, पुलिस पर लगाया अवैध उगाही का आरोप

REPORT:- NADEEM AHMAD/AMROHA

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के इन्द्रचौक का है। जहां पर चैकिंग के दौरान स्कूटी को छुड़ाने के लेकर भाजपा नेता और दरोगा में जमकर  नोकझोंक हो गई। भाजपा नेता का आरोप था कि पुलिस चैकिंग के नाम पर अवैध उगाई कर रही है।

उत्तर प्रदेश के हर जनपद में वाहन चैकिंग के नाम पर अवैध उगाई की आवाज़े लगातार उठ रही है। एक ही समय मे कई कई जगह वाहन चैकिंग की जा रही है जिससे आम जनता तो परेशान है ही लेकिन अब सत्ताधारी पार्टी के नेता भी इसको उगाई का  जरिया बता रहे है।

पुलिस और नेता में बहस

वाहन चैकिंग को लेकर युवा मोर्चा के बीजेपी जिला महामंत्री रोहित शर्मा की एसआई रजनीश कुमार से जम कर नोक झोंक हो गई। पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के इंद्राचोक का है जहां रोज़ की तरह पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। आरोप है कि पुलिस ने एक भाजपा कार्यकर्ता की स्कूटी रोकी और कागजात पूरे होने पर भी सीज की कार्यवाही शुरू कर दी।

एटा के शीतलपुर ब्लॉक में डीएम का औचक निरीक्षण, गंदगी देख सचिव को लगाई फटकार

जिसकी जानकी जब अन्य भाजपाइयों को हुई तो वह भी मौके पर आ गए यही पर युवा भाजपा नेता रोहित शर्मा की दरोगा से जम कर नोकझोक हुई।

चैकिंग कर रहे दरोगा ने साफ बोल दिया स्कूटी तो सीज होगी जिसपर युवा नेता का पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिस पर अवैध उगाई का आरोप लागते हुवे जम कर हंगामा किया।

 

LIVE TV