एटा के शीतलपुर ब्लॉक में डीएम का औचक निरीक्षण, गंदगी देख सचिव को लगाई फटकार

Report:-R.B.Dwivedi/Etah

खबर एटा से है जहाँ एटा जिलाधकारी ने शीतलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मरथरा भगवानदास का औचक निरीक्षण किया है। गाँव मे समुचित साफ-सफाई न मिलने और भारी गंदगी को देख डीएम ने ग्राम प्रधान और सचिव को जमकर फटकार लगाई है।

गांव में डेयरी का डीएम ने निरीक्षण कर सेम्पलिंग सेम्पलिंग कराई गई. प्रधान और सचिव दोनों को सस्पेंशन की धमकी देकर गाँव मे जल्द गंदगी से निजात दिलाकर सफाई के निर्देश दिए है।

डीएम ने लगाई फटकार

आपको बता दें कि आज एटा जिलाधकारी सुखलाल भारती ने शीतलपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम मरथरा भगवानदास पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और प्रधान और सचिव को जमकर हड़काया.

गंदगी को लेकर पंचायत सचिव दिनेशचंद्र को हड़काते हुए लोगो से सवाल किया कि आप इन सचिव को जानते हो तो स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को ग्रामीणों ने पहचानने से इनकार कर दिया.

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की मौत, माँ ने लगाई आरोपी के लिए सजा-ए-मौत की गुहार

तब जिलाधकारी ने कहा कि ये सचिव अब कहेंगे कि ये सब लोग मेरे विरोधी है अगर गाँव मे आते तो तो आपको लोग पहचानते जरूर। वही जिलाधकारी ने गांव की गलियों में पैदल मार्च करते हुए समूचे गाँव को देखा और गांव की गलियो में पशु बांधने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे नालियां चौक पड़ी हुई है।

डीएम ने पशुपालकों को भी कड़ाई से निर्देश दिए है कि सड़क पर पशु कतई न बांधे, अन्यथा उनको पकड़वाकर जेल भेजा जाएगा। वही सचिव और प्रधान को खराब पडे हैडपंपों को तत्काल ठीक कराया जाए जिससे कि ग्रामीणों को पानी की सुविधा मिल सके।

जिलाधकारी के साथ सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल, पंचायत सचिव दिनेश चंद्र, ग्राम प्रधान कुसमा देवी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वही डीएम ने विद्यालय के सामने पड़े कूड़े को तत्काल हटाने और नालियों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए है।

LIVE TV