अमरोहा के नेशनल हाईवे 24 पर भीषण सड़क हादसा, 3 की दर्दनाक मौत

अमरोहा-

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में नेशनल हाईवे 24 पर उत्तराखंड की रुद्रपुर डिपो की बस व मोटरसाईकल की भिड़ंत के दौरान हादसे मैं मोटरसाईकिल सवार पति सास व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

वही हादसे के दौरान मोटरसाईकिल की टंकी फटने से मोटरसाइकिल व बस में आग लग गई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने बस के नीचे दवे शव को निकलवाया।

सड़क हादसा

मौके पर पहुँची दमकल विभाग की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।हादसे के दौरान नैशनल हाईवे पर जाम भी लग गया । मूर्तक परिवार जल लेने तीर्थ नगरी ब्रजघाट जा रहा था।

दरसल पूरी घटना अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र के नैशनल हाईवे 24 पर मोहम्दाबाद की हैं।  गजरौला निवासी ताराचंद व उनकी पत्नी पूनम बेटी खुशी व बेटा आशु रविवार की रात बाइक से ब्रजघाट स्थित जल भरने जा रहे थे। उनके साथ उनकी मौसेरी सास दरियापुर निवासी लक्ष्मी भी थी।

ताराचंद के साथ दूसरी बाइक पर उनका साला सैद नगली निवासी अनुज व उसकी पत्नी प्रवेश बेटा मनीष और शिवम थे। ये सभी लोग दोनों बाइकों से बृजघाट स्थित जल भरने जा रहे थे। रात्रि करीब पौने दस बजे नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट पर सामने से रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस को खींच कर ला रही क्रेन की टक्कर ताराचंद व अनुज की बाइक से हो गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप(Donald Trump) ने ओहियो और टेक्सास हमले पर दी सफाई, कहा “इसमें अमेरिका का नहीं कोई हाथ”

जिसमें ताराचंद की बाइक क्रेन के नीचे घुस गई और पेट्रोल निकल जाने पर क्रेन में आग लग गई। बाइक पर सवार लक्ष्मी, ख़ुशी और तारा चंद की मौके पर ही मौत हो गई।

क्रेन का चालक सतपाल निवासी मनिहा खेड़ा थाना बिलासपुर भी झुलस गया। जबकि दोनों बाइकों पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV