अभी भी जारी है प्रेरणा एप का विरोध, बीएसए ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- योगी सरकार द्वारा प्रेरणा लांच किए जाने के बाद से शिक्षकों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के सीतापुर में बीएसए ऑफिस के बाहर शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में धरना शुरू कर दिया है।

कल यह शिक्षक सीएम योगी के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। अभी तक प्रेरणा के विरोध में सीतापुर के कई ब्लाकों के करीब 400 से अधिक शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से इस्तीफा देकर अपने मूल पद पर वापस चले गए हैं।

इससे जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।वही आपको बता दें धरने में सैकड़ों की तादाद में शिक्षक एकत्रित हुए। शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष रविंद्र दीक्षित का कहना है कि शिक्षक का सरकार बराबर अपमान करती चली आ रही है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने किया ऐलान , अब करतारपुर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को देना होगा सुविधा शुल्क…

योगी आदित्यनाथ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वह सारे विभागों में इसको लागू करते तो उंगली नहीं उठती। शिक्षकों ने मेहनत करके विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाई है। क्या इसमें प्रेरणा ऐप नहीं था।

LIVE TV