अभिव्यक्ति की आजादी के लिए भी बजट में कुछ प्रावधान करे सरकार: अखिलेश यादव

आज यानी 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पेश किया गया। बता दें कि संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा सुबह 11 बजे बजट पेश हुआ। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2021 सत्र के बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि इस बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द और अभिव्यक्ति की आज़ादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान किया जाना चहिए। अखिलेश यादव के अनुसार भाजपा की विघटनकारी नीतियों से ये सब खंडित हुआ है।

सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर अपने ट्वीट में कहा कि, “भाजपा सरकार से बस इतनी गुज़ारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मज़दूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आज़ादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करे क्योंकि भाजपा की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है। देशहित मे जारी!”

LIVE TV