
मुंबई:अभिनेता कमल हसन ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ओ पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया है. कमल ने शशिकला को पीछे हट जाने की सलाह भी दी. कमल हसन ने एक ट्वीट कर तमिलनाडु को टूट की कगार से बचाने की अपील की थी.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि तमिलनाडु में अहिंसा के विरोध में पूरा भारत एकजुट है.उन्होंने अपने ट्वीट में रहस्यमयी भाषा के इस्तेमाल का सही मतलब समझाया|
कमल हसन बोले कि तमिलनाडु में मौजूदा हालात को लेकर लोगों में गुस्सा है. तमिलनाडु कि जनता पन्नीरसेल्वम के इस्तीफे को विश्वासघात की तरह देख रही है. पन्नीरसेल्वम मुख्यमंत्री पद के लिए एक काबिल दावेदार हैं, ऐसे में शशिकला को पीछे हट जाना चाहिए.
जयललिता के साथ शशिकला का करीबी रिश्ता उनको मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाने का सही कारण नहीं है. कमल बोले ‘मैं जानता हूं कि मैं क्या कह रहा हूं, मैं गुस्सा नहीं दिखाना चाहता क्योंकि इससे हिंसा भड़क सकती है. लेकिन अब मेरा गुस्सा झुंझलाहट में बदल चुका है. बहुत हुआ अब लोगों को अपनी जिम्मेदारियां समझ लेनी चाहिए.
ये भी पढ़े: शशिकला के लिए काल बन कर आई बीजेपी, मोदी और शाह बनाएंगे पन्नीरसेल्वम को CM
पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ बगावती रुख अपना लिया है. चेन्नई में मंगलवार रात हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पन्नीरसेल्वम कहा कि जयललिता मुझे सीएम पद पर देखना चाहती थीं और उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया.
पन्नीरसेल्वम के आरोपों पर शशिकला मंगलवार देर रात अपने समर्थकों के बीच में आईं और कहा कि ऐसा लग रहा है कि पन्नीरसेल्वम किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. पार्टी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. मैंने किसी काम के लिए पन्नीरसेल्वम पर दबाव नहीं बनाया. वो जो भी कह रहे हैं, वो गलत है.